Your Fifth Birthday

ये तुम्हारा 5th जन्मदिवस था | Special था , तो मैंने भी कुछ स्पेशल लिखने का सोचा | पांच साल की हो गयी मेरी Krisha , हिंदी में तुम्हारा नाम लिखने में थोड़ा कन्फ्यूज़न है | हाँ मुझे हिंदी में कन्फ्यूज़न है | कृशा या फिर कृषा या फिर क्रिशा, इंटरनेट के हिसाब से क्रिषा होना चाहिए| इसका निर्णय मै तुम पर छोड़ता हूँ | Choose what you like. लाइफ में काफ़ी कुछ बदल गया है इन एक सालों में | दुःख भी थे, कुछ अच्छा भी था, लेकिन इन सबसे से परे ये साल बहुत तेजी से बीता, समय का कुछ पता नहीं चला | और इसका एक ही कारण था – कोरोना | कोरोना ने समय के साथ भागती  जिंदगी की रफ़्तार तो जरूर रोक दी लेकिन वो समय की रफ्तार को तो नहीं रोक सकता, तो ऐसा लगा की समय की रफ़्तार दोगुनी हो गयी | पंख लगा के उड़ गया समय | ४ साल की मेरी krisha कब पांच साल की है गयी पता ही नहीं चला |

बात सिर्फ एक साल की भी नहीं है, बात है की मेरी नन्ही सी Krisha जो अभी बोलना सीख रही थी, कब पापा मम्मी को सही गलत बताने लगी पता ही नहीं चला |

एक मेहमान की तरह घर में आयी तुम और फिर सब कुछ तुम्हारे हिसाब से होने लगा | इतना प्यार मिले तुम्हे सबसे, घर के लोगों से, बाहर के लोगों से| हाँ तुमने भी हमारे साथ जीवन का कठिन दौर जरूर देखा , जब दादी बीमारी से लड़ रही थी, मैं और मम्मी कोई भी तुम्हरे पास नहीं थे|

25 Dec 2019 with Bittu: Difficult time but high spirit

उसके बाद मम्मी का ट्रांसफर हो गया और तुम्हे किसी एक के साथ ही रहना पड़ रहा है| लेकिन यही तो जिंदगी हैं ना मेरी बेटी, यही तो जिंदगी का सफर हैं | मेरा यकीं करो, साथ में रहने वालों को इससे जायदा प्यार तो नहीं नसीब होता होगा या शायद इतना भी नहीं नसीब होता होगा| लेकिन तुम्हे मिलने वाला प्यार एक तरफ़ा नहीं है, तुम भी रिश्तों को बहुत अच्छे से समझती हो | तुम्हे मिलने वाले प्यार को तुम दोगुना करके वापस करती हो 🙂

एक और बात Krisha , तुमने इस एक साल में बहुत कुछ सीखा है, मैं पढाई की बात कर रहा हूँ| दिसंबर में  मैं तुमको मम्मी के पास छोड़ कर आया था, तब तुम सही से A, B , C , D भी नहीं लिख पाती थी | अब तुम कैपिटल एंड स्माल A , B , C , D के अलावा 1 से 100 तक गिनती और 1 से 20 तक की स्पेल्लिंग्स के अलावा हिंदी के अल्फाबेट्स म तक लिख पाती हो | इसके अलावा तुम इंग्लिश बुक रीडिंग भी कर सकती हो | अच्छा लगता है तुम्हे ऐसे ग्रो करते देख कर | और इस ग्रोथ के पीछे पूरी मेहनत है तुम्हारी मम्मी की, वो घर, ऑफिस के अलावा तुम्हारी पढाई पर बहुत मेहनत  कर कर रही है|

बाबा, दादी, नाना, नानी तुमसे बहुत खुश रहते हैं | बाबा दादी का तो रूटीन बन गया है तुमसे कम से कम 1 घंटे बात करने का हफ्ते में कम से कम दो तीन बार | नानी का जो रिश्ता मैंने और तुम्हारी मम्मी ने एन्जॉय किया है, वैसे ही तुम भी कर रही हो | मेरे से अलग रहने का एक ये फायदा है: Blessing in disguise.

बात तुम्हारे बर्थडे से शुरू की थी और पता नहीं कहाँ पहुंच गयी| मैं 31st July को कोलकाता पहुँच गया था | पहली बार ऐसा हुआ था की तुमसे मिले 100 दिन से ज्यादा हो गए थे | और जब हम तीनो एक साथ थे तो ऐसा दुनिया में कुछ प्रोब्लेम्स ही नहीं है 🙂

This smile 🙂

तुम्हर बर्थडे मामा के घर पर हुआ, और लगभग 25 लोगों ने अटेंड किया | मामा ने तुम्हारे लिए बड़ा सुन्दर सा केक आर्डर किया था | हमने इस बार भी तीन केक काटे, पहला केक 4th की नाईट को,

2nd केक 5th को सबके साथ , या कहो तो पूरे देश के साथ क्यूंकि इस 5th अगस्त को इंडिया ने 40 सालों बाद हॉकी ओलंपिक्स में मैडल जीता, एक शानदार जीत तुम्हारे bday को स्पेशल बनाने के लिए |

News clip of India’s Win

पिछले 3 सालों से 5 अगस्त बहुत स्पेशल रहा है| 5 अगस्त 2019- आर्टिकल 370 को हटाया गया, 5 अगस्त 2020- राम मंदिर की नीव रखी गयी और इस साल हॉकी | अच्छा है तुम्हारा जन्मदिन हम सबके लिए, देश के लिए 🙂

Importance of 5 August in Indian Politics

और  3rd केक जो की तुम्हारी फेवरेट अपर्णा आंटी ने भेजा वो काटा हमने 6th को सुबह |

तुम्हारा बर्थडे गिफ्ट मामा की साइकिल और बुआ का ट्राली बैग भी शानदार था। मम्मी ने आपको मोबाइल दिया, मैंने ह्म्म्मम्म्म्म मैंने दिया केक या कपडे या फिर डोनट, जो भी तुम समझो |

Bua’s Gift
Mama’s Gift

लेकिन सच बताऊँ तो असली सेलिब्रेशन स्टार्ट  हुआ 7th अगस्त से | जब हम पहुंचे चंडीगढ़ | उसके बाद 7 दिन हमने, चंडीगढ़ के मार्केट्स घुमते रहे|

Robo- walk in mall

इसमें मुख्य पॉइंट ऑफ़ डिस्कशन है तुम्हारा वैक्सीनेशन, तुम्हारे टोटल 5 वक्सीनशन लगने थे, तो हमने एक ही दिन में लगवा दिए| तुम्हारा गुस्सा सातवे आसमान में था, डॉक्टर को क्या क्या नहीं बोला तुमने, उसके क्लिनिक से निकलने के बाद| तुम्हारा गुस्सा कम से कम 3 -4 दिन तक रहा|

Chaitanya Hospital where your vaccination was done, Doctor’s room is on ground floor to the left side 🙂 In case you want to give him a visit ever

15th को आया मम्मी का bday. और वो भी शानदार तरीके से मनाया हमने. हम दोनों ने मिलकर गुब्बारे लगाए, केक कट किया और डिनर बाहर किया| एक शानदार दिन था, क्यूंकि मम्मी का bday तो पूरा देश मनाता है।

Your Expression 🙂

आज 16th को तुम मम्मी के साथ वापस चली गयी कोलकाता, लेकिन तुम्हारे वापस आने का काउंटडाउन मैंने शुरू कर दिया है| 57 डेज remaining …….

Your Gift to me: a kinderjoy toy, blue yellow bird

With love- Mummy and Papa

Leave a comment